Rishabh Pant gets angry at critics over comparison with MS Dhoni| वनइंडिया हिंदी

2019-09-10 420

Young Indian wicketkeeper Rishabh Pant has responded to criticism regarding his limited-overs batting by saying that he has earned his spot in the national team rather than someone gifting it to him on a platter.In a recent interview with Bombay Times, Pant talked about comparisons with the legendary MS Dhoni, his experience of playing the World Cup 2019 and the famous babysitter banter with Australian Test captain Tim Paine.

ऋषभ पंत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम बना लिया है। उन्होंने मात्र 21 साल की उम्र में ही भारतीय क्रिकेट में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है। यही वजह है कि उन्हें टीम में भविष्य के विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर देखा जाने लगा है।हालांकि अपनी निराशाजनक फॉर्म की वजह से उन्हें लगातार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि उन्होंने धोनी से तुलना और अपनी आलोचना पर पलटवार किया है।

#RishabhPant #MSDhoni #TeamIndiaWicketKeeper